देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai India ने 16 हज़ार 409 कारों को रीकॉल किया है. इन कारों में मुख्य रूप से hyundai grand i10 और Xcent शामिल हैं. इन कारों को इनके सीएनजी फिल्टर असेंबली में खामी के चलते वापस मंगाया गया है. कंपनी ने जो 16 हज़ार 409 कारें रिकॉल की हैं, वो 1 अगस्त 2017 से 30 सितंबर 2019 के बीच मैन्युफैक्चर हुई थीं. इन सभी कारों में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगी है.