फांसी से बचने के निर्भया गैंगरेप के गुनहगार हर पैंतरा आजमा रहे हैं...ये अलग बात है कि हर बार उन्हें मात मिल रही है. अब NHRC ने एक दोषी मुकेश कुमार सिंह की अपील खारिज कर दी है. दरअसल मुकेश की मां ने ये अपील की थी. जिसमें कहा गया था कि मुकेश जेल में राम सिंह की मौत का गवाह है और ये हत्या का मामला है. लेकिन NHRC ने उसकी अपील खारिज कर दी बल्कि राम सिंह की हत्या के आरोप को भी गलत बताया. इसके अलावा दूसरे दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी पुनीता ने बिहार के औरंगाबाद की कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है. पुनीता का कहना है कि वह उसकी विधवा बनकर नहीं रहना चाहती है. वहीं खुद अक्षय ने भी राष्ट्रपति के सामने दूसरी बार दया याचिका दायर की है. जबकि दूसरे दोषी पवन गुप्ता ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक और क्यूरेटिव पिटीशन दायर कर दी. बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे फांसी दी जाएगी.