पानी कम पीने से और ज्यादा पसीना निकलने से शरीर में पानी और नमक का संतुलन बिगड़ जाता है जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन की शिकायत हो जाती है. आम से लगने वाली ये समस्या खासकर छोटे बच्चे, बुजुर्गों में बहुत गंभीर हो सकती है. ऐसे में हम बता रहे हैं ऐसी फल और सब्जियों की लिस्ट जिससे आप अपनी शरीर को डिहाइड्रेटेड होने से बचा सकते हैं.
95 प्रतिशत पानी से भरपूर खीरा शरीर से विषाक्त चीजों को निकालकर शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाता है. टैनिंग, सनबर्न, रैशेज जैसे स्किन प्रॉबल्म्स से भी छुटाकारा देने में खीरा मदद करत है. खीरे में कैलोरी कम और फाइबर उच्च मात्रा में होता है। इसलिए दोपहर में भूख लगने पर खीरा खाने से पेट देर तक भरा हुआ रहता है. आसानी से मिलने वाले खीरे को आप सलाद या फिर चाट बनाकर खा सकते हैं.
हरे पत्तेदार सलाद बेहतरीन हाइड्रेटिंग एजेंट का काम करते हैं. लेट्यूस के अलावा आप पालक को डायट में शामिल कर सकते हैं. पालक में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, के, फाइबर और पोटाशियम होता है, जो आपके पाचन तंत्र को ठीक रखती है और डिहाइड्रेशन से बचाती है
नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट होता है जो शरीर को डीहाइड्रेशन से बचाता है. इसके अलावा भी इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को ठंडा रखते हैं. नारियल पानी पीने से स्किन और बाल भी हेल्दी बनते हैं
गर्मियों में मिलने वाले तरबूज में 90 से 95 प्रतिशत तक पानी होता है, तरबूज डेली खाएं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट लाइकोपिन होता है जो सूर्य की किरणों और गर्मी से होने वाले नुकसान से शरीर को बचाता है. इसके अलावा तरबूज में पोटेशियम, विटामिन ए और फाइबर भी होता है. डायटिंग करने वालों के लिए भी ये अच्छा ऑप्शन है.
गन्ने के जूस (Ikshu plant) में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन और मैगनीज जैसे ज़रुरी पोषक तत्व काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. डिहाइड्रेशन होने पर शरीर में इन पोषक तत्वों की बहुत कमी हो जाती है. गन्ने के जूस का सेवन करने से आपको ये सभी इलेक्ट्रोलाइट वापस मिल जाते हैं
गर्मी के दही खाने से न सिर्फ डिहाइड्रेशन से बचा जा सकता है, बल्कि पाचन-तंत्र भी ठीक रहता है। दही से छाछ, लस्सी और रायता बनाकर खा सकते हैं। छाछ बहुत ज्यादा फायदेमंद है। खाने के बाद एक ग्लास छाछ पीने से खाना अच्छी तरह पच जाता है
डिहाइड्रेशन से शरीर को दूर रखने के लिए गोभी खाइये. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि गोभी में 92 प्रतिशत तक पानी होता है जो शरीर को हाइड्रेटेट रखने का एक बेहतरीन ऑप्शन है. विटामिन सी और के भी गोभई एक बहुत बढ़िया स्रोत है ये शरीर में कैंसर के खतरे को कम कर सकता है. ग्रिल करके या फिर सब्जी बनाकर आप से खा सकते हैं.
एक मीडियम साइज का टमाटर आधे कप पानी के बराबर होता है, टमाटर में फायदे पहुंचाने वाले वाले कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं. एक तो ये लो कैलोरी वाला होता है साथ ही विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. सलाद, में, सैंडविच में या फिर इसकी चटनी या ग्रेवी बनाकर खाइये. इससे शरीर को बहुत सारे लाभ पहुंचते हैं.
German radio host calls BTS a virus like Covid, 'Apologise to BTS' trends
Grandma and grandson's dance to Top Tucker finds a fan in Badshah!
Mr Potato Head no longer a 'mister', gets gender-neutral makeover
Add this to the list of bizarre food combinations to irk Twitter this year
Vivek Oberoi gives hilarious twist to 'Pawri' trend, posts his e-challan from Mumbai police
Woman makes tissue paper 'gajra' for daughter. Netizens love the creativity!
@POTUS unfollowed Chrissy Teigen. Here's the 'break-up' story
BTS' Jungkook dyes his hair blue, fandom goes into a tizzy
Say bye-bye to ironing! This woman's hack to remove creases is a game-changer
The Mars rover parachute had a secret message on it & the Internet was quick to decode
'Bizarre' list of don'ts at a Pune cafe goes viral, netizens ask why?
Crocodile, seen in Navi Mumbai sewers for years, rescued finally
'Ab ho na paayega': employee’s reaction to a mail from HR to return to work goes viral
Japan appoints Minister for Loneliness to combat rising suicide rate due to Covid-19
SpaceX & Tesla chief Elon Musk loses $15 billion in a day after Bitcoin warning
Watch: daughter records NASA engineer's reaction to Mars rover landing
Man with peculiar hairstyle arrested from UP chaat fight triggers meme fest
This miracle puppy born with 6 legs is beating all odds to survive
'Say no to Pawri': Manipal Hospitals shares important message while being on trend
Praiseworthy: couple in UP donates blood on wedding day to save a life