सोने और चांदी की चमक दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ी जा रही है, हाल ये है कि अब तो 7 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है
चांदी ने 60 हजार का बड़ा बेंचमार्क तोड़ दिया है. बुधवार को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 2,550 रुपये बढ़ी, जिससे चांदी के दाम 60,620 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए. तो वहीं सोने ने पहली बार 50,000 के आंकड़े को पार किया. जो सप्ताह के तीसरे दिन 430 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ.
चांदी में तो साल 2020 में अब तक 30 फीसदी तक की तेजी दर्ज की जा चुकी है. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते घरेलू वायदा बाजार में भी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लॉकडाउन के दौरान घरेलू बाजार में सोने की मांग भले कम हुई हो लेकिन दामों में तेजी का दौर जारी है.