बिहार में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बीच बिहार सरकार के एक कैबिनेट मंत्री विनोद सिंह और उसकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खुद कटिहार के डीएम ने इस बात की पुष्टि की है. दोनों को कटिहार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही पूरे मंत्रीमंडल में खलबली मच गई. आपको बता दें कि कटिहार के प्राणपुर से बीजेपी विधायक विनोद सिंह बिहार सरकार में पिछड़ा-अति पिछड़ा विभाग संभालते हैं.