देश में बढ़ते कोरोना संकट (corona) के बीच हरिद्वार (haridwar) में चल रहे महाकुंभ को सुपर स्प्रेडर (super spreader) बताए जाने पर केन्द्र सरकार ने आपत्ति जताई है. सरकार ने इसे पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने नए बयान में कहा है कि सरकार ने एक महीने पहले कुंभ को लेकर SOP जारी कर दिया था. इसके अलावा केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला के लिए पूरा प्रोटोकॉल तैयार कर लिया था. ये बैठकें ICMR के निदेशक बलराम भार्गव और नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल के निर्देशन में हुईं थीं.
सरकार ने अपने स्पष्टीकरण में ये भी कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पहले ही कुंभ मेले के समय को घटाकर एक महीना कर दिया गया है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि आम तौर पर कुंभ मेला तीन-चार महीने का होता है लेकिन इस बार ये एक महीने का ही होगा.