प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे के करीब दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में जारी बीजेपी की बैठक को संबोधित करेंगे. पीएम ने इतवार सुबह भी इस कार्यक्रम मेम हिस्सा लिया था और अपने वक्तव्य के बाद वो यहां से निकल गए थे. पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुताबिक बैठक में कृषि कानूनों और जिन राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं उन प्रदेशों को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी की इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक का समापन आज ही हो जाएगा.