भारत के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उनके लिए युवराज और धोनी में से किसी एक को चुनना वैसा ही है जैसे मम्मी और डैडी में से किसी एक को चुनना हो. बुमराह ने ये जवाब इंस्टाग्रााम लाइव में युवराज सिंह के उस बाउंसर पर दिया, जिसमें उन्होंने मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर उनमें और धोनी में से किसी एक को चुनने के लिए कहा था. बुमराह ने कहा कि दोनों में से किसी एक को चुनना मेरे लिए मुश्किल है. इसके बा युवी ने भारतीय तेज गेंदबाज़ से विराट और सचिन में से भी किसी एक को चुनने का सवाल किया.इस पर बुमराह ने कहा कि उनके पास क्रिकेट का इतना अनुभव नहीं कि वो इन दोनों में से किसी एक का चुनाव कर सकें.