उत्तर भारत का मैदानी इलाका इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ सहित देश के 9 राज्यों में जबरदस्त लू चल रही है और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. अधिकांश इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 40 से 46 डिग्री और कहीं कहीं पर इस से ज्यादा भी दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के तापमान में वृद्धि जारी रहेगी और आने वाले पांच दिन इन इलाकों में चलने वाली हीट वेव काफी गंभीर हो सकती है. इसी के मद्देनजर विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग इन इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है के वो दोपहर में एक बजे से शाम पांच बजे तक बाहर ना निकलें.