भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर रहा 294 पर 7, यानि भारत को इस खतरनाक पिच पर 89 रनों की अहम लीड मिल चुकी है, जबकि उसके 3 बल्लेबाज अभी आउट होने बाकी हैं. भारत को ये मजबूती देने के पीछे सबसे अहम रोल रहा कीपर बैट्समैन ऋषभ पंत का. पंत ने 101 रनों की धुधांधार पारी खेली. ऋषभ के अलावा इस पिच पर वॉशिंगटन ने भी बेहद सुंदर पारी खेली, वो 60 रन बनाकर नॉट आउट हैं. रोहित शर्मा की 49 रनों की इनिंग भी काफी अहम रही.
इंग्लैंड के 205 रनों के जवाब में एक समय भारत के 6 विकेट 146 रनों पर गिर गए थे, लेकिन पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने सातवें विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत मुकाम पर पहुंचाया. ऋषभ पंत ने जिस तरह से किलर शॉट लगाए उसको देखकर यह मैच टी-20 जैसा लग रहा था. पंत ने एंडरसन और स्टोक्स की गेंदों पर कुछ हैरतअंगेज शॉट्स भी खेले, खासकर एंडरसन पर उनका रिवर्स स्वीप तो कल्पना से परे था. वहीं अपना चौथा टेस्ट खेल रहे सुंदर ने भी करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया.