बिहार पुलिस विभाग को नया डीजीपी मिल गया है. 1988 बैच के सीनियर पुलिस अधिकारी एसके सिंघल बिहार के नए डीजीपी होंगे. इससे बिहार के डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडे ने चुनाव से ठीक पहले वीआरएस लेकर जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसके बाद एस के सिंघल को बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. अब एस के सिंघल को पूर्ण कालिक डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है. सिंघल अगस्त 2021 तक डीजीपी बने रह सकते हैं.