दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. रमजान शुरू हो चुका है, ऐसे में वैक्सीन लेने को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. इस बीच कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा कि वैक्सीन का रोजे से कोई ताल्लुक नहीं है. ऐसे में वैक्सीन लेने से किसी का भी रोजा नहीं टूटता है. बर्मिंघम की ग्रेन लेन मस्जिद के इमाम मुस्तफा हुसैन लोगों से बार-बार वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं. इमाम मुस्तफा हुसैन ने कहा कि वैक्सीन में पोषण का मूल्य नहीं है और हम इंजेक्शन के बारे में विचार करते वक्त उससे शरीर को क्या हासिल होता है, उस पर विचार करते हैं. अगर वैक्सीन से शरीर को कोई पोषक या पोषक मूल्य मुहैया नहीं होता है, तब आपको उसका इस्तेमाल करने की इजाजत है.