अयोध्या मामले की सुनवाई खत्म होने के बाद मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. अंसारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ भी आए वे उसे चुनौती देते हुए कोई याचिका दाखिल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेंगे. बाबरी मस्जिद मामले में इकबाल अंसारी सबसे पुराने वादी हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले के तार्किक अंजाम तक पहुंचने से वे खुश हैं.