पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून का अनूठा विरोध दिखा. यहां एक गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा देबोस्मिता चौधरी जब मंच पर डिग्री लेने पहुंची तो उसने सबके सामने CAA की कॉपी फाड़ दी. जब वो ऐसा कर रही थी तो पीछे कुलपति अवाक खड़े थे. लेकिन छात्रा ने पूरे इत्मिनान से कॉपी फाड़ी और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद देबोस्मिता ने कहा कि मैं विश्वविद्यालय के प्रति कोई असम्मान नहीं दिखा रही हूं. मैं यह डिग्री मिलने पर मैं गर्व महसूस कर रही हूं. लेकिन मैंने सीएए के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए इस मंच का चुनाव किया.