ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के वैक्सीन के परीक्षण को लेकर बड़ी खबर आई है. अब सेकंड फेज में यूनिवर्सिटी 10 हजार लोगों पर इसका परीक्षण करेगा. इससे पहले 1 हजार लोगों पर परीक्षण के नतीजे अच्छे रहे हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एंड्रयू पोलार्ड का कहना है कि क्लिनिकल स्टडी बहुत बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही है. हम इस बात की जांच करने जा रहे हैं कि बुजुर्गों में यह वैक्सीन कितनी असरदार होती है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह टीका पूरी आबादी को सुरक्षा मुहैया करा सकता है. हालांकि ये खबरें भी आई थीं कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का वैक्सीन फेल हो गया है लेकिन अब प्रशासन ने इसे आधिकारिक तौर पर नकार दिया है.