महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते नए मामलों के बीच एम्स प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने आशंका जताई है कि भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक हो सकता है. गुलेरिया ने कहा कि वायरस के प्रति हर्ड इम्यूनिटी बनना एक मिथक है, क्योंकि इसके लिए 80 फीसदी आबादी में कोरोना के प्रति एंटीबॉडी बनना जरुरी है, डॉ गुलेरिया ने कहा कि महाराष्ट्र में ये नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक औ रखतरनाक साबित हो सकता है, महाराष्ट्र में कोविड टास्कफोर्स का कहना है कि राज्य में कोरोना के नए स्ट्रेन के 240 मामले देखे गए हैं और इसे ही पिछले हफ्ते से महाराष्ट्र में केस बढ़ने की वजह माना जा रहा है.महाराष्ट्र के अलावा केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी कोरोना के मामलों में तेज इजाफा देखने को मिला है