फोक्सवैगन ने उत्पादन मॉडल टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा हटा लिया है जिसे इसी साल भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा. नई टाइगुन MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर आधारित है जिसे खासतौर पर हमारे देश के हिसाब से तैयार किया गया है और कार कोपहली बार इसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. दिखने में टाइगुन बहुत कुछ टिगुआन जैसी है जिसमें ग्रिल, डब्बे जैसी रूपरेखा और सिंगल-बार एलईडी ब्रेक लैंप्स शामिल हैं. टाइगुन को देखते ही आप समझ जाएंगे कि यह फोक्सवैगन की गाड़ी है. फोक्सवैगन नई टाइगुन को जीटी वेरिएंट में भी पेश करेगी जिसके साथ लाल ब्रेक कैलिपर्स, क्रोम का भरपूर इस्तेमाल और नए फीचर्स जैसी बाकी और कई चीज़ें मिलेंगी. टाइगुन के साथ 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 113 बीएचपी ताकत बनाता है, इसके बाद 1.5-लीटर TSI EVO इंजन मिलेगा जो 148 बीएचपी ताकत बनाने की क्षमता रखता है. कार के केबिन की कोई जानकारी अबतक नहीं मिली है. नई टाइगुन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब रु 11 लाख होगी जो टॉप मॉडल जीटी वेरिएंट के लिए रु 15 लाख तक जाएगी.