லஞ்சம் வாங்கிய அதிகாரி: வீடியோ! | Editorji
  1. home
  2. > Minnambalam
  3. > லஞ்சம் வாங்கிய அதிகாரி: வீடியோ!
prev iconnext button of playermute button of playermaximize icon
mute icontap to unmute
video play icon
00:00/00:00
prev iconplay paus iconnext iconmute iconmaximize icon
close_white icon

केंद्र का राज्यों को निर्देश- दूसरी डोज का इंतजार कर रहे लोगों को प्राथमिकता पर लगे टीका

May 11, 2021 21:49 IST | By Editorji News Desk

देशभर में वैक्सीन शॉर्टेज के बीच लोग अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें वैक्सीन लग सकेगी. हालांंकि, अब दूसरी डोज का इंतजार कर रहे लोगों को प्राथमिकता मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि जो लोग दूसरी डोज लगवाने का इंतजार कर रहे हैं ऐसे लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में, राज्यों से कहा कि वो भारत सरकार के मार्फ़त उन्हें दिए जाने वाले टीकों में से कम से कम 70% दूसरी निशुल्क डोज 30% पहली डोज के तौर पर आरक्षित कर सकते हैं.

केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की समीक्षा की. केंद्र ने कहा कि राज्यों को आने वाले तीन दिनों में वैक्सीन की 7 लाख खुराकें दी जाएंगी. साथ ही बताया कि अब तक देश में 17.26 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.