अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को मेक्सिको के साथ लगने वाली दक्षिणी अमेरिकी सीमा को “पूरी तरह” बंद करने की धमकी दी है । ट्रंप ने ट्वीट कर कहा अगर विरोध कर रहे डेमोक्रेट सांसद दीवार पूरी करने के लिए और बेतुके कानूनों को बदलने के लिए हमें पैसा नहीं देते हैं, जिनका बोझ हमारे देश को उठाना पड़ रहा है, तो हमें दक्षिणी सीमा को मजबूरन पूरी तरह बंद करना पड़ेगा।