वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) के बावजूद राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके चलते, चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल ने चांदनी चौक (Chandni Chownk) बाजार को 25 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया है. दरअसल, बीते सप्ताह, दिल्ली में शुक्रवार को 19 हजार से ज्यादा, शनिवार को 24 हजार से ज्यादा और रविवार को 25 हजार से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए. दिल्ली में हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स यानि कैट ने उपराज्पपाल और सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर राजधानी में 15 दिन के लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की थी.