जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीते 5 जनवरी की शाम हुई हिंसा में शामिल चेक शर्ट पहने नकाबपोश लड़की की पहचान हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़की डीयू के दौलतराम कॉलेज की छात्रा है. डिप्टी पुलिस कमिश्नर जॉय टिरकी ने बताया कि पुलिस उस लड़की को नोटिस भेजेगी. दरअसल JNU कैंपस में हुई हिंसा और मारपीट के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियों में नकाब पहने ये लड़की हाथ में डंडे लिए दिखाई दी थी. उसके साथ दो लड़के भी थे. पुलिस फिलहाल इन लड़कों की पहचान नहीं कर पाई है. पूरे मामले की जांच कर रही SIT के मुताबिक अब तक 55 आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. इन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.