केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है. इस हफ्ते की शुरुआत में विश्वास मत हासिल ना कर पाने के कारण सूबे में कांग्रेस की नारायणसामी सरकार गिर गई थी. इसके बाद नजर विपक्ष AIADMK पर थी लेकिन उन्होंने ये कहते हुए दावा पेश करने से इनकार कर दिया कि जल्द ही प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं इसलिए वह चुनाव में उतरना पसंद करेगी. 30 सदस्यों वाली पुडुचेरी विधानसभा में सीएम नारायणसामी के पास केवल 11 विधायकों का समर्थन था जिसके चलते उन्होंने विश्वास मत से पहले ही इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सरकार बनने के किसी अन्य विकल्प को ना देखते हुए उप राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति शासन का फैसला लिया गया. पुडुचेरी में भी तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के साथ ही चुनाव प्रस्तावित हैं.