कोरोनावायरस महामारी के बीच आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर आई है. रविवार सुबह विजयवाड़ा के एक कोविड सेंटर में आग लग गई. हादसे में अब तक 7 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. विजयवाड़ा के स्वर्णा पैलेस होटल में कोविड सेंटर बनाया गया था. होटल में करीब 50 लोग थे, जिसमें करीब 40 कोरोना मरीजों को रखा गया था. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गई हैं. बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. फिलहाल अन्य कारणों की भी जांच की जाएगी.