कोरोना वायरस के खतरे के चलते HRD मंत्रालय ने अगले 10 दिन तक होने वाली सभी परीक्षाओं को टाल दिया है. मानव संसाधन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक 19 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं भी टाल दी गई हैं. साथ ही मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने भी IIT एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा JEE को भी टाल दिया है. मंत्रालय ने कहा है कि 31 मार्च के बाद हालात के हिसाब से परीक्षाओं की नई तारीख दी जाएगी. तो उधर कोरोना के चलते हरियाणा में क्लास 1 से 8 तक की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं.