सावन के पावन महीने में भोजपुरी सुपरस्टार्स पवन सिंह और प्रियंका सिंह का गाना धमाल मचा रहा है. बाबा भोले को समर्पित पवन सिंह के भोजपुरी गाने 'महादेव का दीवाना' को यूट्यूब पर करोड़ों लोग देख चुके हैं. देखें भी क्यों न! आखिर ये सावन महादेव का महीना जो ठहरा. गाने में पवन और अनिशा पांडे की केमिस्ट्री भी कमाल की है. आप भी सुनिए काफी कम समय में इतना पॉपुलर हुआ सॉन्ग 'महादेव का दीवाना'