मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दक्षिण अफ़्रीकी सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के भेजे 10 लाख कोरोना टीकों को वापस करने का फैसला लिया है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका में ऐसा देखा गया है कि सीरम की कोरोना वैक्सीन वायरस के अफ़्रीकी स्ट्रेन पर बहुत ज्यादा कारगर नहीं है लिहाजा इसके उपयोग को फिलहाल रोक दिया गया है. अफ्रीका की विटवॉटर्सैंड यूनिवर्सिटी और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के अध्ययन में मिले आंकड़ों के आधार पर AstraZeneca ने कहा था कि उसकी वैक्सीन इस वेरियंट के खिलाफ लिमिटेड सेफ्टी दे रही है. भारत का सीरम इंस्टीट्यूट ही AstraZeneca के लिए वैक्सीन का निर्माण कर रहा है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में कहा कि उनकी तरफ से अभी तक वैक्सीन की खेप को आधिकारिक रूप से भारत को लौटाया नहीं गया है.