कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बाजार की शुरुआत बेहद खराब रही. बाजार में बिकवाली का दौर देखने को मिला. सेंसेक्स 673 अंकों की गिरावट के साथ 50688 के स्तर पर खुला. तो वहीं 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी भी 213.80 अंक लुढ़कर 15,031.80 के लेवल पर शुरू हुआ. कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर लाल निशान पर खुले. तो वहीं, बजाज फिनसर्व, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स में शामिल रहे. गौरतलब है कि बुधवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. जबकि इसके पहले बाजार में लगातार तीन दिन तेजी रही थी. गुरुवार को कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है.