कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों पर सरकार पर तंज कसा है. राहुल ने लिखा कि मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है! जनता महंगाई से त्रस्त है और मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त है. उन्होंने ट्वीट के साथ एक अखबार की खबर का हवाला दिया है, जिसमें गैस-डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का आंकड़ा दिया गया है.