आमतौर पर गूगल विशेष दिनों और आयोजनों पर अपने खास डूडल बनाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को समाज में उनके योगदान के लिए अपना एक डूडल बनाकर समर्पित तो किया ही है. इसके अलावा गूगल ने डूडल से बढ़कर कुछ किया है. जी हां, आज गूगल क्रोम पर आप कुछ भी सर्च करेंगे तो ब्राउजर के लेफ्ट कॉर्नर में आपको वीमेनंस डे वाला डूडल मौजूद दिखाई देगा. इस पर क्लिक करेंगे तो आपके लिए डूडल फिर से खुल कर सामने आ जाएगा. गूगल ने कुछ इस तरह दुनियाभर की नारियों को टेक्नॉलजी के जरिए सलाम किया है.