ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही प्रदीप सरकार की अपकमिंग फिल्म में मुख्य किरदार निभाती दिखेंगी. 19वीं सदी की मशहूर वेश्या बिनोदिनी दासी के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने हामी भर दी है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में प्रदीप ने बताया कि ऐश्वर्या को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है. बता दें, बिनोदिनी ने देहव्यपार छोड़ कर थिएटर और संगीत की दुनिया में कदम रखा था और काफी नाम भी कमाया था.