देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर(Second Wave) जानलेवा साबित हो रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए रायपुर में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. सरकारी आदेश के मुताबिक 9 अप्रैल शाम 6 बजे से लेकर 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक रायपुर जिले के तहत आने वाले पूरे इलाके को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है.
इसका सीधा मतलब है कि इस दौरान जिले की सीमाएं सील की जाएंगी और संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) के इन 11 दिनों में मेडिकल दुकानें ही खोलने की इजाजत दी जाएगी, वहीं दूध की दुकानें सुबह छह बजे से आठ बजे तक और शाम में पांच बजे से साढ़े 6 बजे तक खुलेंगी. इस दौरान सभी तरह के टूरिज्म पर रोक लगी रहेगी. सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बुधवार को कोरोना से हो रही मौतों को लेकर चिंता जताई और लोगों से अपील की कि वो कोविड के दिशा निर्देशों का सही से पालन करें. बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 9,921 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 53 लोगों की मौत हुई.