एप्रिलिया ने एक आधिकारिक वीडियो जारी किया है जिसमें नई एप्रिलिया टुओनो 660 नेकेड मिडलवेट मोटरसाइकिल की झलक देखने को मिली है. एप्रिलिया आरएस660 परिवार की टुओनो के इंजन की जानकारी सामने आ गई है, इसके अलावा दिखने और स्टाइलिंग में स्पोर्ट बाइक कैसी है, ये जानकारी भी ताज़ा वीडियो में मिली है. टुओनो 660 में समान सस्पेंशन, चेसिस, ब्रेक और स्विंगआर्म दिए गए हैं जो आरएस660 में मिलते हैं, यहां तक कि इसकी फेयरिंग को देखकर आरएस660 और इसके दमदार मॉडल एप्रिलिया आरएसवी4 की याद आती है.