बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के मौके को वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने अपने जवानों साथ कुछ इस अंदाज में खास बनाया. भदौरिया ने फाइटर पायलेट्स की एक टीम के साथ अपग्रेडेड मिराज-2000 में न केवल उड़ान भरी बल्कि लंबी दूरी से एक मिसाइल दाग कर टारगेट को ध्वस्त करने का अभ्यास भी किया. वैसेना की तरफ से इस पूरी एक्सरसाइज का वीडियो भी जारी किया गया है. देखिये कैसे भदौरिया एक टीम के साथ लड़ाकू विमान को हवा में ले जाते हैं, उसके बाद पहले से तय एक टारगेट को निशाना बनाया जाता है. एक मिसाइल हवा को भेदते हुए टारगेट से टकराती है. पलक झपकते ही वहां आग का गुबार और टारगेट बर्बाद.