S-400 मिसाइल सिस्टम (S-400 Missile System) की खरीद को लेकर अमेरिका (America) ने भारत को अप्रत्यक्ष रूप से चेताया है. अमेरिका के रक्षा मंत्री (US Defense Secretary) लॉयड ऑस्टिन ( Lloyd Austin) ने कहा है कि अगर भारत रूस (Russia) से यह मिसाइल सिस्टम खरीदता है तो उस पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. भारत दौरे पर आए ऑस्टिन ने कहा कि इस संबंध में उनकी अपने समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि ऑस्टिन ने अमेरिका के सभी सहयोगियों व साझेदारों से आग्रह किया कि वे रूसी उपकरण खरीदने से परहेज करें जिससे अमेरिकी प्रतिबंध लग सकते हैं. अमेरिका के रक्षा मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से हम अपने सभी सहयोगियों और साझेदारों से रूसी उपकरणों से दूर रहने और किसी भी तरह के अधिग्रहण से बचने का आग्रह करते हैं. बता दें कि रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए तुर्की पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए हैं.