पूरा देश 'करगिल विजय दिवस' की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के वॉर मेमोरियल में वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी...उनके साथ थलसेना, वायुसेना और नौसेना तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. दूसरी तरफ खराब मौसम की वजह से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जम्मू-कश्मीर के द्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. खराब मौसम की वजह से ही द्रास में ही फ्लाइट पास्ट का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है.