देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनरल बिपिन रावत इस पद को संभालेंगे. CDS थल, जल और वायु, तीनों सेनाओं की तरफ से रक्षा मंत्री के सलाहकार होंगे. आइए जानते हैं क्या है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ-
सवाल- क्या है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ?
PM और रक्षा मंत्री का सलाहकार
सेना के तीनों अंगों से को- ऑर्डिनेशन
परमाणु मुद्दे पर भी CDS की सलाह अहम
सवाल- क्या है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का मुख्य कार्य?
सैन्य कमानों का पुनर्गठन करना
सैन्य अभियानों को संयुक्त रूप से चलाना
तीनों सैन्य सेवाओं के लिए प्रशासनिक कार्य देखना
सेना के लिए पंचवर्षीय खरीद योजना बनाना
सवाल- कब शुरु हुआ था CDS पर काम?
1999 के कारगिल युद्ध के बाद उठी थी CDS की मांग
तत्कालीन PM लाल कृष्ण आडवाणी के समय बनी समिति
K. सुब्रह्मण्यम समिति की सिफारिस के आधार पर उठी थी मांग
सवाल- क्या होगा रैंक?
सेना प्रमुखों की तरह सीडीएस का रैंक भी 4 स्टार जनरल
सवाल- क्या है रिटायरमेंट की उम्र?
रिटायरमेंट की उम्र 65 साल तय है.
वह रिटायरमेंट के बाद नहीं ले सकेंगे कोई सरकारी पद
रिटायमेंट के बाद पांच साल तक नहीं कर सकते कोई प्राइवेट नौकरी