मोबाइल टेक्नोलॉजी के मामले में साल 2019 काफी अच्छा और ट्रेन्ड ब्रेकर रहा. फोल्डेबल डिस्प्ले, हाई रिफ्रेश रेट, सुपर फास्ट चार्जिंग और दूसरे कई इनोवेटिव फीचर्स ने स्मार्टफोंस मार्केट को एक नई बूम दी.
5. Asus ROG Phone 2
स्मार्टफोन गेमिंग, स्नैपड्रैगन 855+ चिप, 12GB रैम और शानदार डिस्प्ले से लैस Asus ROG Phone 2 2019 में आया एक दमदार स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 37,999 रुपये है.
4: Realme X2 Pro
Realme X2 Pro स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस 29,999 रुपये है. इस फोन के बाजार में उतरने के साथ ही स्मार्टफोन लवर्स के लिए बजट में आने वाले एक फ्लैगशिप डिवाइस का इंतजार खत्म हो गया. फोन का खास फीचर है 64MP क्वॉड कोर कैमरा सेटअप.
#3: OnePlus 7T
परफॉर्मेंस के मामले में OnePlus का कोई जोर नहीं. और, OnePlus 7T इस बात को साबित करता है. एंड्रॉयड 10 पर रन करने वाला ये हैंडसेट स्नैपड्रैगन 855+ चिप और ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हैं. इस स्मार्टफोन की शुरुआती रेंज 37 ,999 रुपये से है.
#2: Samsung Galaxy Note 10+
सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 10+ का अट्रैक्टिव लुक यूजर्स को खूब पसंद आता है. कंपनी ने इस हैंडसेट के सभी मॉडल को 12GB रैम के साथ लॉन्च किया है. इस फोन के बेस वेरिएंट में 256GB स्टोरेज है. इसकी कीमत 79,999 रुपये है..
#1: Apple iPhone 11 Pro:
AppleiPhone 11Pro कंपनी का पहला डिवाइस है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मार्केट में बढ़ते कॉम्पीटिशन के तहत इस फोन में भी वाइड एंगल लेंस, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस मौजूद है, जो इसे फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन फोन बनाता है. भारत में 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध ये फोन एक्सपेन्सिव है पर है सबसे बेस्ट आईफोन. इसलिए हमारी लिस्ट में टॉप पर है.