पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस नेता रहे प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, राहुल गांधी समेत कांग्रेस और बीजेपी समेत तमाम दलों के नेताओं ने शोक जताया है और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी को राष्ट्र का एक योग्य बेटा बताते हुए कहा कि उनकी मौत के साथ हूी एक युग का अंत हो गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट कर शोक जताया और प्रणब मुखर्जी से जुड़ी यादों को साझा किया. पीएम ने लिखा- भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से भारत शोकाकुल है. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है. एक विद्वान एक राजनीतिज्ञ जो समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रशंसित थे. कांग्रस नेता राहुल गांधी ने भी उनकी मौत पर अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा- बहुत दुख के साथ, राष्ट्र को हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर मिली. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. शोकाकुल परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.