अवमानना केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीनियर वकील प्रशांत भूषण पर 1 रुपए का जुर्माना लगाया है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को उनके दो ट्वीट की वजह से अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया था. लाइव लॉ के मुताबिक अदालत ने कहा है कि - प्रशांत भूषण को 1 रुपये के जुर्माने की रकम 15 सितंबर तक जमा करानी होगी. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें 3 महीने की जेल होगी और 3 साल के लिए प्रैक्टिस करने से रोक दिया जाएगा.
आपको बता दें कि इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने भूषण को माफी मांगने को कहा था और इसके लिए दो बार वक्त भी दिया था, लेकिन प्रशांत भूषण ने ये कहते हुए माफी नहीं मांगी थी कि उन्होंने जो कहा है वो सही है.
सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त को इस केस में सजा पर फैसला सुरक्षित रखा था. अटॉर्नी जनरल ने भूषण को चेतावनी देकर छोड़ने की बात कही थी तो वहीं भूषण के वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि शीर्ष अदालत की ओर से ‘‘स्टेट्समैन जैसा संदेश’’ दिया जाना चाहिए और भूषण को 'शहीद' न बनाया जाए.