सलमान खान का ब्लैक बक केस हो या इरफान खान और सोनाली बेंद्रे के कैंसर डायग्नोस होनी की खबर हो या श्रीदेवी के निधन की खबर, 2018 में इन खबरों ने किया सबको हताश चलिए उन खबरों पर नज़र डालते है जो 2018 में सुर्खियों में बनी रहीं
1)अप्रैल में सलमान खान को 1998 में हुए काले हिरण के शिकार के मामले में 5 साल की सज़ा सुनाई गई थी , जोधपुर सैन्ट्रल जेल में 2 रातें गुज़ारने के बाद सलमान को 50000 के बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया था
2) वहीं इरफान खान और सोनाली बेंद्रे के कैंसर की खबर ने बॉलीवुड के साथ साथ इनके फैंस को भी हिला के रख दिया था
3)24 फरवरी 2018 का दिन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था। मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गई श्रीदेवी के ने सबको हिला कर रख दिया था।
4)तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर सैक्शुअल हैरेस्मेंट के इलज़ाम ने भारत में #metoo मूवमेंट की शुरूआत की साथ ही ये आवाज़ आंधी और तूफ़ान बन कर दुनिया में फ़ैल गई। इसके बाद तो एक एक कर आरोप सामने आने लगे।