दिल्ली की हवा बेहद खराब हो रही है और प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. मंगलवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 332 नापा गया. लोगों ने आंखों में जलन की शिकायतें भी की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की हवा अभी और खराब होने वाली है. इससे पहले रविवार को दिल्ली का AQI 240 पर था वहीं शनिवार को 221 पर था. बता दें कि वायु गुणवत्ता शून्य से 50 के बीच 'अच्छी', 51 से 100 तक 'संतोषजनक', 101 से 200 तक 'मध्यम', 201 से 300 तक 'खराब', 301 से 400 तक 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' मानी जाती है.