बॉलिवुड एक्टर ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. कंगना ने फिर से ऋतिक की हंसी उड़ाते हुए 'सिली एक्स' कहकर मामले को फिर से तूल दिया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'दुनिया कहां से कहां पहुंच गई मगर मेरा सिली एक्स अभी भी वहीं है. उसी मोड़ पर जहां ये वक्त दोबारा लौट कर नहीं जाने वाला.' इससे पहले भी ये पूरा मामला कंगना के ऋतिक को सिली एक्स कहने पर ही शुरू हुआ था.
कब शुरू हुआ दोनों के बीच विवाद?
दरअसल, यह विवाद साल 2016 में तब शुरु हुआ था जब कंगना ने एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन को सिली एक्स बताया था. इसके बाद ऋतिक ने कंगना को लीगल नोटिस भेजा था. इसके बाद कंगना ने दावा किया था कि उन्हें ऋतिक ने इमेल्स भेजा था. वहीं, ऋतिक ने दावा किया था कि कंगना ने ही उन्हें सैकड़ों बेतुके ईमेल भेजे थे. मेल भेजने का मामला 2013 और 2014 का है. कंगना का दावा है कि ऋतिक के साथ वो रिलेशनशिप में थीं. हालांकि ऋतिक ने सभी दावों को खारिज कर दिया था.
ऋतिक रोशन ने दर्ज कराई थी शिकायत
साल 2016 में ऋतिक रोशन ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कोई उनकी फ़ेक आईडी बनाकर कंगना से बात कर रहा था. उन्होंने कहा था कि बोगस आईडी से उनके नाम से 2013-14 में कंगना को ईमेल किए गए थे. इस मामले में कई धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज हुई थी. साल 2016 में साइबर सेल ने ऋतिक का लैपटॉप और मोबाइल फोन जांच के लिए अपने कब्जे मे ले लिया था. जांच के दौरन कंगना और उनकी बहन से भी पूछताछ की गई थी. साल 2020 में ये मामला मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर दिया गया था.
तमिलनाडु और पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित केंद्र सरकार, तैनात की विशेष टीमें
आम आदमी को एक और झटका, अब बढ़े CNG और PNG के दाम
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- लिव इन रिलेशनशिप में सहमति से सेक्स रेप नहीं
वैक्सीनेशन 2.0: हर्षवर्धन, फारूक और मुख्तार अब्बास ने भी लिया कोविड का टीका
लोकसभा और राज्यसभा टीवी का मर्जर, नए चैनल का नाम 'संसद टीवी'
वैक्सीनेशन 2.0 के पहले दिन 29 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन: स्वास्थ्य मंत्रालय
राकेश टिकैत ने जताई आशंका- आंदोलनकारी किसानों पर एक्शन का प्लान बना रही है सरकार
टीकाकरण 2.0: PM के बाद शाह, पवार और नीतीश समेत कई राजनेताओं ने लगवाया टीका
चीनी हैकर्स के मुंबई की पावर ग्रिड पर हमला करने से जुड़ी रिपोर्ट पर महाराष्ट्र सरकार गंभीर
रेप के आरोपी की बेल पर हो रही थी सुनवाई, SC ने पूछा- क्या पीड़िता से शादी करोगे ?
देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दौर शुरू, PM मोदी ने लगवाया देसी Covaxin टीका
वैक्सीनेशन 2.0: नीतीश कुमार, नवीन पटनायक ने भी लिया कोविड का टीका
IPS को वापस बुलाने का केन्द्र को है अधिकार, SC में चुनौती देने वाली याचिका खारिज
30 दिन में चौथी बार बढ़े LPG के दाम, अब 25 रुपये और महंगा हुआ सिलेंडर
ड्रैगन फिर हुआ एक्सपोज! हैकर्स की मदद से भारत में ब्लैकआउट कराने वाला था चीन
100 रुपये प्रति लीटर दूध वाले मैसेज पर संयुक्त किसान मोर्चा की सफाई, कहा- नहीं की ऐसी अपील
वैक्सीनेशन का सेकेंड फेज: कौन-कौन हो सकता है टीकाकरण में शामिल, जानें यहां
पीएम मोदी ने AIIMS में ली वैक्सीन की पहली डोज, भारत को कोरोना मुक्त बनाने की अपील