कोरोना से जंग में जर्मन फुटबॉल क्लब बेयर्न म्यूनिख़ के खिलाड़ी और डायरेक्टर्स ने आपसी सहमति से अपनी-अपनी सैलरी का 20 फीसद हिस्सा देने का फैसला किया है...बेयर्न म्यूनिख़ की ही तरह जर्मनी के दूसरे क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के खिलाड़ियों ने भी अपनी सैलरी में कटौती की है... बेयर्न स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोस्की और उनकी वाइफ एना पहले ही कोरोना के खिलाफ जंग में 1 मिलियन यूरो दान कर चुके हैं.. बता दें कि कोरोना महामारी ने यूरोपियन देशों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है...