IPL 2012 और 2014 की विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. IPL के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर प्वॉइंट्स लाकर भी KKR प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी.
यूएई में खेले गए पिछले सीजन में सलामी जोड़ी से लेकर मिडिल ऑर्डर और फिनिशर तक के लिए KKR जूझती रही. टूर्नामेंट के बीच में कप्तान भी बदला गया, दिनेश कार्तिक की जगह ऑयन मॉर्गन को कमान सौंपी गई, लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा. अब टीम पिछली कमजोरियों से सबक लेकर नए सिरे से अपने विनिंग ट्रैक पर लौटने की तैयारी में है. आइए एक नजर डालते हैं KKR की वीक और स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट्स के बारे में. सबसे पहले KKR की Strength की बात करें तो-
नीलामी में अच्छे खिलाड़ी खरीद कर KKR ने खुद को मजबूत किया
बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब-अल-हसन अब KKR का हिस्सा हैं
शाकिब-अल-हसन बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और KKR के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं
शाकिब के अलावा बेन कटिंग के आने से KKR को नरेन और रसेल के अच्छे बैकअप मिल गए
प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में अच्छा युवा तेज गेंदबाज अब KKR के पास है
मॉर्गन पहली बार पूरे टूर्नामेंट के लिए KKR के कप्तान होंगे, उनके अनुभव का फायदा होगा
हरभजन सिंह भी KKR का हिस्सा हैं, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी
KKR की Weakness की बात करें तो -
कैरेबियाई खिलाड़ियों का नहीं चलना टीम के लिए मुसीबत है
आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की खराब फॉर्म भी समस्या है
KKR का स्पिन विभाग उसकी बड़ी कमजोरी है
KKR के पास अच्छे स्पिनर्स नहीं हैं
टीम के कई खिलाड़ी फिटनेस से जूझ रहे हैं
हालांकि इस बार नीलामी में अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर KKR ने खुद को मजबूत किया है.
Kolkata Knight Riders की Full Squad पर नजर डालें तो-
ऑयन मॉर्गन (कप्तान)
आंद्रे रसेल (ऑलराउंडर)
दिनेश कार्तिक (बल्लेबाज, विकेटकीपर)
कमलेश नागरकोटी
कुलदीप यादव
लॉकी फर्ग्युसन
नीतिश राणा
प्रसिद्ध कृष्णा
रिंकू सिंह
संदीप वॉरियर
शिवम मावी
शुभमन गिल
सुनील नरेन
पैट कमिंस
राहुल त्रिपाठी
वरुण चक्रवर्ती
अली खान
टिम सिफर्ट
शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर)
वैभव अरोड़ा
करुण नायर
हरभजन सिंह
बेन कटिंग
पवन नेगी
वैंकटेश अय्यर
शेल्डन जैक्सन
पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स ने की रॉयलिटी की डिमांड, पोस्ट कर कही ये बात
प्रभास ने दिखाई दरियादिली, कैंसर से जूझ रहे फैन से मिलने पहुंचे अस्पताल
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ हुए कोरोना संक्रमित
'राधे श्याम' का नया पोस्टर रिलीज, ऐसा है प्रभास का लुक
RRR: रिलीज से पहले ही की 900 करोड़ रुपए की बंपर कमाई
दिलजीत दोसांझ और शहनाज़ गिल की फिल्म 'हौसला रख' की शूटिंग हुई खत्म
Birthday Special: जब कोरियोग्राफर- एक्टर और डायरेक्टर प्रभु देवा ने तोड़ा था पत्नी का दिल
देखिए मेल्विन के साथ 'साड़ी के फॉल सा' गाने पर सपना चौधरी का डांस
रिलीज़ हुआ अजय देवगन स्टारर फिल्म RRR का धमाकेदार मोशन पोस्टर
दादा साहेब फाल्के मिलने पर भावुक हुए रजनीकांत, भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया
क्या साउथ स्टार रश्मिका मंदाना ने कर ली सगाई? जानिए क्या है माजरा
रजनीकांत को 51वां दादा साहेब फाल्के सम्मान, चुनावी कनेक्शन के सवाल पर भड़के जावड़ेकर
सपना चौधरी ने शेयर किया आने वाले गाने का टीज़र
पंजाबी सिंगर दिलजान ने रोड एक्सीडेंट में गंवाई जान, सीएम अमरिंदर ने जताया दुख
'वकील साब' ट्रेलर लॉन्च: पवन कल्याण के फैंस ने मचाया बवाल, टूटा थियेटर का शीशा
सपना ने पोस्ट किया अपने आने वाले गाने का टीज़र, फैंस को दिया ये टास्क
मलयालम थ्रिलर 'Shero' में लीड होंगी सनी लियोनी, 4 भाषाओं में रिलीज़ होगी ये फिल्म
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने 'आओ हुजूर' गाने पर किया डांस, देखिए ये वीडियो
Oscars 2021: ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई करिश्मा देव की शॉर्ट फिल्म 'बिट्टू'
RRR Movie: सीता बनकर सामने आईं आलिया भट्ट