यूं तो दुर्गापूजा की धूम देशभर में देखने को मिलती है लेकिन प.बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम, त्रिपुरा में इसकी रौनक कुछ अलग ही है। नवरात्रि के 9 दिनों में जो चहल-पहल और रौनक देश भर में दिखाई देती है वो माहौल और मन को भक्तिमय बना देती है। चलिए जानते हैं दुर्गापूजा से जुड़ी कुछ खास बातें।
पंडाल- दुर्गापूजा में बनाए गए पंडाल आकर्षण का केंद्र होते हैं, सिर्फ प.बंगाल ही नहीं बल्कि देशभर में जगह-जगह ये पंडाल बनाए जाते हैं। लोग अपने परिवार, दोस्तों के साथ एक पंडाल से दूसरे पंडाल घूमने जाते हैं। एक से बढ़कर एक डिजाइन के पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। पंडाल के आसपास खाने-पाने के स्टॉल के साथ मेले भी लगते हैं
गरबा- शारदीय नवरात्रि के दौरान पूरा गुजरात गरबा के रंगों में रंगा नजर आता है। जगह-जगह गरबा नाइट्स और इवेंट्स आयोजित किये जाते हैं जहां लोग पारंपरिक कपड़ों में सजधज कर बड़े उत्साह से हिस्सा लेते हैं। गरबा खेलने के लिए विदेशी सैलानी भी इस दौरान पहुंचते है। गरबा खेलने की तैयारी महीनों पहले से ही शुरू हो जाती है।
धुनुची डांस और ढाक- दुर्गा पूजा में धुनुची डांस न हो ऐसा हो ही नहीं सकता...बंगाली परंपरा के अनुसार एक खास तरह के बर्तन, धुनुची में सूखे नारियल के छिलकों को जलाकर देवी दुर्गा मां की आरती की जाती है...इस दौरान ढाक की थाप पर लोग धुनुची के साथ झूमकर नाचते हैं और करतब भी करते हैं.
कन्या पूजन- महाअष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है। 3 से 9 साल तक की कन्याओं को खीर, पूरी, हलवा, चने की सब्जी का भोज खिलाया जाता है और दक्षिणा-गिफ्ट देकर आर्शीवाद लेने के बाद विदाई दी जाती है
सिंदूर खेला- नवरात्रि के 10वें दिन यानी विजयदशमी को पंडालों में महिलाएं मां दुर्गा की पूजा करने के बाद उन्हें सिंदूर चढ़ाती हैं...खास कर बंगाली महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं, जिसे सिंदूर खेला कहा जाता है। मान्यता है कि मां दुर्गा की मांग भरकर उन्हें मायके से ससुराल विदा किया जाना चाहिए. सिंदूर खेला के बाद लोग नाचते-गाते हुए मां की प्रतिमा को पानी में विसर्जित कर विदाई देते हैं।
रावण दहन- शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन देशभर में विजय दशमी का त्योहार मनाया जाता है। जिसे भगवान राम के लंका दहन से भी जोड़ा जाता है। इस मौके पर बहुत सी जगहों पर रावण दहन का आयोजन होता है। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाने वाला विजयदशमी में रावण के पुतले को जलाया जाता है।
भगवान के साथ हेल्थ वर्कर्स की मूर्तियां, कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद
कोरोना प्रकोप के बीच दिल्ली में रामलीला का मंचन
ऑनलाइन हुई लखनऊ के ऐशबाग की ऐतिहासिक रामलीला
फेस मास्क को लेकर जागरुकता फैला रहा है कोलकाता का ये पंडाल
जयपुर के बाजारों में कोरोना थीम वाले रावण की डिमांड
नवरात्रि: देवी सरस्वती की पूजा को लेकर एहतियात के साथ तैयारियां शुरू
रामनगरी अयोध्या में रामलीला का मंचन, भरत के किरदार में दिखे रविकिशन
कोरोना इफेक्ट: बीरभूम में देवी दुर्गा की मूर्ति को चांदी का मास्क
पं बंगाल: बीरभूम में दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर लगा 'No Entry' का बोर्ड
नवरात्र के चौथे दिन कुष्मांडा देवी की पूजा, मंदिर में भक्तों का तांता
कोविड केयर सेंटर पर डॉक्टर्स, मरीजों ने खेला गरबा, वीडियो हो रहा वायरल
जो बाइडेन और कमला हैरिस ने भी दी लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं
रणबीर कपूर ने गाया भजन, मम्मी नीतू कपूर ने शेयर किया वीडियो
शारदीय नवरात्रों की हुई शुरुआत, कोरोना को लेकर बरती जा रही है एहतियात
अलीगढ़ में एक परिवार ने तैयार किया 70 फीट ऊंचा रावण
जयपुर में 65 साल से रावण बना रहा है ये मुस्लिम परिवार
गरबा के रंग में रंगे दिव्यांग बच्चे, ताल पर जमकर थरके
दुर्गापूजा पंडाल भी घूमें और 'बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक' भी देखें
70 साल बाद की जिंदगी से रूबरू करवा रहा है कोलकाता का ये पंडाल
दशहरा! त्योहार एक, अंदाज़ अनेक