IPL 2020 पर कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. BCCI ने पुष्टि कर दी है कि IPL के लिए UAE गई टीमों में से 2 खिलाड़ियों सहित कुल 13 लोग अबतक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बोर्ड के मुतबिक 20-28 अगस्त के दौरान सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, टीम मैनेजमेंट, BCCI स्टाफ, IPL ऑपरेशनल टीम, होटल और ग्राउंड ट्रांसपोर्ट स्टाफ सहित 1 हजार 988 कोविड टेस्ट हुए थे, जिसमें 2 खिलाड़ी सहित 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
खबरों के मुताबिक कोरोना की चपेट में आने वाले खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ चेन्नई सुपर किंग्स के हैं. यही नहीं बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित 2 खिलाड़ी हैं गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़. हालांकि बीसीसीआई ने नामों की पुष्टि अभी नहीं की है.
रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित दोनों खिलाड़ी और सभी सपोर्ट स्टाफ को तथा उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. BCCI ने बताया है कि सभी संक्रमित लोगों पर मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है. इससे पहले CSK को सुरेश रैना के रूप में भी बड़ा झटका लग चुका है जो निजी कारणों के चलते भारत वापस लौट आए हैं.