पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. बारिश से प्रभावित इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 142 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम 108 रन ही बना सकी.
हेनरी क्लासेन के रूप में साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका लगा है. उनके बल्ले से 9 गेंदों पर 15 रनों की पारी निकली.
बारिश रुकने के बाद मैच एक बार फिर से शुरू हो गया है. प्रोटियाज टीम को अब नया टारगेट मिला है, जहां उसे 14 ओवरों में 142 रन बनाने हैं.
बारिश की वजह से फिलहाल यह मैच रोक दिया गया है. मैच रोके जाने तक साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान इस समय प्रोटियाज टीम से 15 रन से आगे चल रहा है.
शादाब ने कप्तान को पवेलियन भेजने के बाद तीसरी गेंद पर एडेन मारक्रम को अपना शिकार बनाया. मारक्रम 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 9 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं.
8वें ओवर की पहली गेंद पर ही शादाब खान ने कप्तान टेम्बा बावुमा को पवेलियन भेज दिया. यहां कप्तान अर्धशतक से चूक गए और 19 गेंदों में 36 रन बना पाए.
6 ओवरों का खेल हो चुका है और दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 138 रनों की जरूरत है. क्रीज पर फिलहाल एडेन मार्क्रम और कप्तान टेम्बा बाउमा खेल रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. टीम को तीन ओवर में दो बड़े विकेट मिल चुके हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में शतक लगा चुके राइली रूसो इस मैच में बस 7 रन ही बना सके.
साउथ अफ्रीका की टीम को क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला झटका लगा है, जहां वह बिना खाता खोले पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की पारी का आगाज हो गया है, जहां क्विंटन डिकॉक और टेंबा बावुमा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. टीम को इस लक्ष्य को अगर हासिल करना है तो उसे ओपनरों से तेज शुरुआत की जरूरत होगी.
पाकिस्तान ने टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने जोरदार फिफ्टी जड़ी.
इफ्तिखार-शादाब ने न केवल टीम को मुसीबत से बाहर निकाला, बल्कि अच्छी स्थिति में भी पहुंचा दिया है. दोनों की फिफ्टी के दम पर 18 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 159-5 है.
इफ्तिखार-शादाब ने मिलकर टीम को मुसीबत से बाहर निकालने का काम किया है. टीम ने पिछले तीन ओवरों में 40 रन बटोरे हैं. इसके साथ ही 16 ओवरों में पाकिस्तान का स्कोर 135-5 हो गया है. इस समय इफ्तिखार फिफ्टी के काफी करीब हैं.
शुरुआत में 4 विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज और इफ्तिकार अहमद ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े. यहां स्पिनर तबरेज शम्सी ने नवाज को आउट कर पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया. उन्होंने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए.
पाकिस्तान की पारी के 10 ओवर हो चुके हैं और टीम के चार बड़े बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट चुके हैं. इस समय इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज की जोड़ी क्रीज पर है. दोनों के बीच अब तक 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. टीम को शान मसूद के रूप में चौथा झटका लगा, जब उन्हें एनरिक नॉर्किया ने कप्तान टेंबा बावुमा के हाथों कैच आउट करवाया. सात ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 43-4 है. टीम को यहां से एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी है. उनका इस टूर्नामेंट में काफी खराब प्रदर्शन रहा है. इस मैच भी उनके बल्ले से मात्र 6 रन ही निकले. उन्हें लुंगी एंगिडी ने पवेलियन भेजा.
तेज खेलने के चक्कर में पाकिस्तान ने दूसरा विकेट गंवा दिया है, जहां मोहम्मद हारिस को एनरिक नॉर्किया ने आउट किया है. हारिस ने 11 गेंदों पर 28 रन बनाए. 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 40-2 है.
पाकिस्तान की पारी के तीन ओवर खत्म हो गए हैं और टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए हैं. टीम के लिए मोहम्मद हारिस ने आते ही हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं और 8 गेंदों पर ही 22 रन बना दिए हैं.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने पाक टीम को पहला झटका देते हुए मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेज दिया. रिजवान मात्र 4 रन ही बना सके.
कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम की पारी का आगाज किया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 21 बार आमने-सामने हुई हैं. इसमें से 11 बार बाजी पाकिस्तान ने मारी है, जबकि 10 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. बात करें टी-20 वर्ल्ड कप की तो यहां दोनों के बीच तीन मैच हुए हैं और तीनों बार मैच पाकिस्तान ने जीता है.
TEAMS | M | W | L | NRR | Pts |
---|---|---|---|---|---|
NZ | 5 | 3 | 1 | 2.113 | 7 |
ENG | 5 | 3 | 1 | 0.473 | 7 |
AUS | 5 | 3 | 1 | -0.173 | 7 |
SL | 5 | 2 | 3 | -0.422 | 4 |
IRE | 5 | 1 | 3 | -1.615 | 3 |
AFG | 5 | 0 | 3 | -0.571 | 2 |
TEAMS | M | W | L | NRR | Pts |
---|---|---|---|---|---|
IND | 5 | 4 | 1 | 1.319 | 8 |
PAK | 5 | 3 | 2 | 1.028 | 6 |
SA | 5 | 2 | 2 | 0.874 | 5 |
NED | 5 | 2 | 3 | -0.849 | 4 |
BAN | 5 | 2 | 3 | -1.176 | 4 |
ZIM | 5 | 1 | 3 | -1.138 | 3 |