बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हराते हुए आईपीएल 2022 से बाहर कर दिया है. इस जीत के साथ ही आरसीबी अब दूसरा क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी.
राहुल के ठीक अगली ही बॉल पर हेजलवुड ने क्रुणाल पांड्या को जीरो पर पवेलियन की राह दिखा दी है. अब यह मैच बैंगलोर की तरफ झुकता हुआ दिख रहा है.
जोश हेजलवुड ने कप्तान केएल राहुल की 79 रनों की पारी का अंत कर दिया है. इस विकेट के गिरने के साथ ही बैंगलोर की जीत लगभग तय लगने लगी है. लखनऊ के हाथ से अब जीत फिसलती हुई दिख रही है.
हर्षल पटेल ने कमाल का 18वां ओवर फेंका है. अब लखनऊ को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 33 रनों की दरकार है. यह मैच अभी किसी भी तरफ जा सकता है.
हर्षल पटेल ने इस मैच में जान फूंक दी है और मार्कस स्टोयनिस को पवेलियन भेज दिया है. स्टोयनिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.
हसरंगा का यह ओवर आरसीबी को महंगा ना पड़ जाए. राहुल ने पहले सिक्स और फिर चौका लगाकर इस मैच को फिर से लखनऊ के लिए बना दिया है. 17 ओवर में रन बने हैं 14 और अब जीत के लिए 18 गेंदों में 41 रनों की दरकार है.
16 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट गंवाकर 153 रन लगा दिए हैं. अगले चार ओवर में जीत के लिए अब 55 रन बनाने हैं. राहु 65 और स्टोयनिस 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हसरंगा ने दीपक हुड्डा द्वारा खेली 26 गेंदों में 45 रनों की आतिशी पारी का अंत कर दिया है. 96 रनों का साझेदारी को बैंगलोर ने एकदम सही समय पर तोड़ा है.
जोश हेजलवुड के ओवर में दो सिक्स लगाकर दीपक हुड्डा और केएल राहुल ने मैच को पलटने की शुरुआत कर दी है. हेजलवुड के ओवर में 16 रन गए हैं. यह मैच किस तरफ जाएगा यह कहना काफी मुश्किल है.
केएल राहुल ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. लेकिन अभी काम अधूरा है और टीम को जीत दिलानी है तो राहुल को आखिर तक खड़े रहना होगा.
13 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ ने स्कोर बोर्ड पर 109 रन लगा दिए हैं. केएल राहुल 48 और दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब अगले 7 ओवरों में जीत के लिए लखनऊ को 99 रनों की दरकार है. जरूरी रनरेट अब 14 को पार कर गया है.
लखनऊ की आधी पारी खत्म हो चुकी है और स्कोर बोर्ड पर 89 रन लग चुके हैं. राहुल 37 और दीपक हुड्डा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए लखनऊ को 119 रन अभी और बनाने हैं.
8 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर 79 रन लगा दिए हैं. शाहबाज अहमद के इस ओवर में दीपक हुड्डा ने हाथ खोलते हुए एक जोरदार सिक्स लगाया. राहुल 31 और दीपक हुड्डा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. अगले 12 ओवरों में जीत के लिए लखनऊ को 129 रन बनाने हैं.
कप्तान केएल राहुल ने सिराज के ओवर में जमकर हाथ खोले हैं और पहला चौका और फिर दो लंबे सिक्स जड़ दिए हैं. छह ओवर के पावरप्ले में लखनऊ ने 62 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. राहुल 26 पर पहुंच गए हैं, तो उनका साथ दीपक 4 रन बनाकर दे रहे हैं.
मनन वोहरा को नंबर तीन पर भेजने का प्लान लखनऊ के काम नहीं आया है. वोहरा 19 रन बनाकर चलते बने हैं और बैंगलोर को दूसरी सफलता दिलाई है जोश हेजलवुड ने. 5 ओवर के बाद लखनऊ ने स्कोर बोर्ड पर 45 रन लगा दिए हैं. राहुल 9 और दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
3 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने डिकॉक का विकेट गंवाने के बाद स्कोर बोर्ड पर 20 रन लगा दिए हैं. मनन वोहरा 2 और केएल राहुल 9 रन बनाकर खेल रहे है. एविन लुईस के रहते हुए मनन वोहरा को बैटिंग ऑर्डर में तीसरे नंबर पर भेजना लखनऊ की बड़ी गलती साबित हो सकती है. क्योंकि लुईस जैसे प्लेयर कुछ ही ओवरों में खेल को पलटने का दमखम रखते हैं. खैर देखते हैं क्या है वोहरा के पिटारे में आज रात.
लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और क्विंटन डिकॉक 6 रन बनाकर चलते बने हैं. सिराज ने बैंगलोर को पहली सफलता दिलाई है. नए बल्लेबाज के तौर पर मनन वोहरा क्रीज पर उतरे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है. जीत के लिए आज रात पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने है और इस जोड़ी का चलता बेहद जरूरी है.
आखिरी के पांच ओवरों में लखनऊ के गेंदबाजों ने 84 रन लुटाए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह की पिटाई की है रजत और दिनेश कार्तिक ने लास्ट ओवरों में.
रजत पाटीदार की 112 और दिनेश कार्तिक की नाबाद 37 रनों की पारी के चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 4 विकेट गंवाक स्कोर 207 रन बनाए हैं. यानी लखनऊ के सामने 208 रनों का लक्ष्य है.
दुष्मंत चमीरा की जमकर धुनाई की है दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार की जोड़ी ने. पारी के 19वें ओवर में लगे हैं दो चौके और इतने ही छक्के और ओवर से आए हैं 21 रन. बैंगलोर के स्कोर बोर्ड पर अब 194 रन लग चुके हैं. दिनेश कार्तिक 30 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो आज के हीरो रजत 111 पर पहुंच गए हैं.
49 गेंदों में रजत पाटीदार ने अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी पूरी कर ली है और वो भी जोरदार सिक्स लगाकर. क्या कमाल की इनिंग खेली है इस खिलाड़ी ने इतने बड़े मुकाबले में. लाजवाब बेमिसाल.
रजत का कैच टपकाने की भारी कीमत रवि बिश्नोई और लखनऊ को चुकानी पड़ी है. बिश्नोई के आखिरी ओवर में रजत ने तीन छक्के और दो चौके जड़ते हुए ओवर से 27 रन बटोरे हैं. रजत अब 92 रन पर पहुंच गए हैं.
अब रवि बिश्नोई की गेंद पर दीपक हुड्डा ने क्रीज पर सेट हो चुके बल्लेबाज रजत पाटीदार का कैच टपका दिया है. रजत पहले से ही बल्ले से तबाही मचा रहे हैं और यह लखनऊ के जख्मों पर नमक सा है अब.
कप्तान केएल राहुल ने दिनेश कार्तिक को जीवनदान दे दिया है. मोहसिन खान की गेंद पर राहुल ने मुश्किल कैच टपका दिया है कार्तिक का. यह कैच लखनऊ को कितना भारी पड़ेगा यह अब वक्त ही बताएगा. 15 ओवर में बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर 123 रन लगा दिए हैं. कार्तिक 5 और रजत 66 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
महिपाल लोमरोर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. रवि बिश्नोई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच की चौथी सफलता दिलाई है. बैंगलोर ने अपना चौथा विकेट 115 के स्कोर पर गंवाया है.
पहले रजत ने चौका जड़ा और फिर महिपाल लोमरोर ने लगातार दो चौके लगाकर दुष्मंत चमीरा के ओवर का अंत किया है. 12 ओवर से आए 16 रन और बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर अब लगा दिए हैं 106 रन तीन विकेट के नुकसान पर. रजत खेल रहे हैं 57 रन बनाकर तो उनका साथ महिपाल 12 रन बनाकर दे रहे हैं.
क्रुणाल ने ग्लेन मैक्सवेल को 9 रनों के स्कोर पर चलता कर लिया है. बैंगलोर ने अपना तीसरा विकेट 86 के स्कोर पर गंवाया है. अब आरसीबी की पारी का दारोमदार आखिरी के ओवरों में दिनेश कार्तिक के कंधे पर होगा.
रजत पाटीदार ने अपना अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा कर लिया है. कमाल की पारी खेली है इस युवा खिलाड़ी ने इस बड़े मुकाबले में.
बैंगलोर की आधी पारी अब खत्म हो चुकी है और स्कोर बोर्ड पर रन लग गए हैं 84 दो विकेट के नुकसान पर. मैक्सवेल रफ्तार पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और बिश्नोई के ओवर में एक जोरदार सिक्स लगाकर हाथ भी खोलने शुरू कर दिए हैं. रजत अपने अर्धशतक से महज एक रन दूर हैं यानी 49 पर खेल रहे हैं.
आवेश खान ने लखनऊ की झोली में विराट कोहली का बड़ा विकेट डाल दिया है. कोहली 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. बैंगलोर ने अपना दूसरा विकेट 70 के स्कोर पर गंवाया है. नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर अब उतरे हैं.
8 ओवर का खेल हो चुका है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट गंवाकर 69 रन लगा दिए हैं. विराट 25 पर पहुंच गए हैं, तो रजत 42 रन बना चुके हैं. साझेदारी 43 गेंदों में 65 रनों की हो चुकी है.
रजत पाटदीर के बल्ले पर आज लखनऊ के गेंदबाज लगाम ही नहीं लगा पार रहे हैं. क्रुणाल के दूसरे ओवर में आरसीबी के बल्लेबाज ने तीन बेहतरीन चौके और एक लंबा सिक्स जड़ते हुए ओवर से 20 रन बटोर लिए. रजत अब 18 गेंदों में 33 पर पहुंच गए हैं, तो कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. पावरप्ले के छह ओवरों में बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर 52 रन लगा दिए हैं.
आवेश खान का स्वागत रजत पाटीदार ने एक नहीं, बल्कि दो जोरदार चौके के साथ किया है.5 ओवर में बैंगलोर ने अब स्कोर बोर्ड पर 32 रन लगा दिए हैं. रजत दो चौके की मदद से 15 पर पहुंच गए हैं.
क्रुणाल पांड्या ने पारी का चौथा ओवर बढ़िया फेंका है और महज 4 रन खर्च किए हैं. बैंगलोर के स्कोर बोर्ड पर 24 रन लग चुके हैं. याद दिला दे आपको कि आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी पवेलियन लौटने वाले अभी तक इकलौते बल्लेबाज हैं.
3 ओवर के बाद बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर 20 रन लगा दिए हैं. कोहली दो चौके की मदद से 15 पर पहुंच गए हैं, जबकि रजत उनका साथ 4 रन बनाकर दे रहे हैं.
2 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर 13 रन लगा दिए हैं. कोहली आज टच में दिख रहे हैं और 8 रन बना चुके हैं, जबकि रजत ने भी जोरदार चौके के साथ अपना खाता खोला है.
मोहसिन खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली सफलता दिला दी है और आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी को जीरो पर पवेलियन की राह दिखा दी है. कोहली का साथ निभाने नए बल्लेबाज के रूप में रजत पाटीदार मैदान पर उतरे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी का आगाज करने के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है. कोहली से आज आरसीबी के फैन्स को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
Lucknow Super Giants: Quinton de Kock, KL Rahul (C), Evin Lewis, Deepak Hooda, Manan Vohra, Marcus Stoinis, Dushmantha Chameera, Krunal Pandya, Mohsin Khan, Avesh Khan, Ravi Bishnoi.
Royal Challengers Bangalore: Virat Kohli, Faf Duplessis(C), Glenn Maxwell, Dinesh Karthik, Rajat Patidar, Mahipal Lomror, Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga, Harshal patel, Mohammad Siraj, Josh Hazlewood.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी पहले बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
सात बजकर 25 मिनट पर एलिमिनेटर मुकाबला का टॉस उछलेगा और मैच की पहली गेंद 8 बजकर 10 मिनट पर फेंकी जाएगी. खुशी की खबर है तमाम क्रिकेट फैन्स के लिए. बारिश रुक चुकी है और कवर्स को हटा दिया गया है.
अच्छी खबर आ रही है ईडन गार्डन्स के मैदान से फैन्स के लिए. बारिश बंद हो चुकी है और कवर्स को हटाया जा रहा है. अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही इस मुकाबले का टॉस देखने को मिलेगा.
ईडन गार्डन्स के मैदान पर हो रही बारिश, देरी से होगा एलिमिनेटर मैच का टॉस
नमस्कार, गुड ईवनिंग, फैसले की रात आज बैंगलोर और लखनऊ के लिए. एलिमिनेटर मुकाबले में मिली जीत दिलाएगी दूसरे क्वालिफायर का टिकट और हारने वाली टीम को पकड़ने पड़ेगी आज घर वापसी की फ्लाइट. लखनऊ और बैंगलोर टीमें दोनों जोरदार हैं और आखिरी मैच में धांसू प्रदर्शन करके यहां पहुंची हैं. ऐसे में जीत किसके हाथ लगेगी कहना मुश्किल है, पर रोमांच का फुल ऑन तड़का लगेगा इस बात की गारंटी है. पल-पल के अपडेट्स आपको देते रहेंगे यहीं पर बस जुड़े रहिए.
TEAMS | M | W | L | NRR | Pts |
---|---|---|---|---|---|
GT | 14 | 10 | 4 | 0.316 | 20 |
RR | 14 | 9 | 5 | 0.298 | 18 |
LSG | 14 | 9 | 5 | 0.251 | 18 |
RCB | 14 | 8 | 6 | -0.253 | 16 |
DC | 14 | 7 | 7 | 0.204 | 14 |
PBKS | 14 | 7 | 7 | 0.126 | 14 |
KKR | 14 | 6 | 8 | 0.146 | 12 |
SRH | 14 | 6 | 8 | -0.379 | 12 |
CSK | 14 | 4 | 10 | -0.203 | 8 |
MI | 14 | 4 | 10 | -0.506 | 8 |