इस मैच में किसी ने भी कुछ भी किया हो, पर महफिल लूट ले गए हैं आयुष बदोनी. युवा बल्लेबाज ने दो सिक्स जड़ते हुए लखनऊ सुपर जांयट्स को सीजन की पहली जीत दिला दी है. लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया है.
ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास में अब सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ब्रावो ने दीपक हुड्डा को 13 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है.
क्विंटन डिकॉक की 61 रनों की तूफानी पारी का अंत प्रिटोरियस ने कर दिया है. लखनऊ ने गलत समय पर डिकॉक का विकेट गंवाया है.
14 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जांयट्स ने 2 विकेट खोकर 137 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. डिकॉक 60 और इवन लुईस 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. अगले छह ओवर में जीत के लिए लखनऊ को 74 रन बनाने हैं.
मनीष पांडे को तुषार देशपांडे ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया है. लखनऊ ने अपना दूसरा विकेट 106 रनों के स्कोर पर गंवाया है. मनीष महज 5 रन बनाकर आउट हुए.
केएल राहुल की पारी का अंत प्रिटोरियस ने कर दिया है. राहुल 26 गेंदों में 40 रनों की आतिशी पारी खेलकर पवेलियन लौटे हैं.
क्विंटन डिकॉक ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 98 रन लगा दिए हैं. डिकॉक 51 और राहुल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9 ओवर का खेल हो चुका है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 90 रन लगा दिए हैं. केएल राहुल 37 और डिकॉक 48 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्विंटन डिकॉक का कैच ड्वेन ब्रावो की गेंद पर मोईन अली ने टपका दिया है. यह मैच छूटा है या मैच अब यह तो वक्त की बताएगा. खैर 6 ओवर के बाद लखनऊ ने जोरदार आगाज करते हुए स्कोर बोर्ड पर 55 रन लगा दिए हैं. डिकॉक 31 और कप्तान राहुल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
3 ओवर के बाद केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी ने लखनऊ के स्कोर बोर्ड पर 22 रन लगा दिए हैं. राहुल 13 और डिकॉक 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. यानी लखनऊ को जीत दर्ज करने के लिए 211 रन बनाने होंगे.धोनी 6 गेंदों में 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
प्रिटोरियस को बिना खाता खोले एंड्रयू टाय ने पवेलियन की राह दिखा दी है. चेन्नई ने अपना सांतवां विकेट खो दिया है.
रविंद्र जडेजा की 17 रनों की पारी का अंत एंड्रयू टाय ने कर दिया है. चेन्नई ने अपना छठा विकेट 203 रन के स्कोर पर गंवाया है.
शिवम दुबे के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे धोनी ने अपनी इनिंग का आगाज सिक्स और फिर चौका लगाकर किया है. 19 ओवर के बाद सीएसके ने 5 विकेट खोकर 199 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं.
शिवम दुबे की 49 रनों की आतिशी पारी का अंत आवेश खान ने कर दिया है. चेन्नई को पांचवां झटका 189 रनों के स्कोर पर लगा है.
शिवम दुबे को रोकने में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज बुरी तरह से विफल हो रहे हैं. 18 ओवर में सीएसके ने बोर्ड पर 188 रन लगा दिए हैं. दुबे जी 29 गेंदों में 49 पर पहुंच गए हैं. उसका साथ जडेजा 12 रन बनाकर दे रहे हैं.
रवि बिश्नोई ने अंबाती रायडू को पवेलियन की राह दिखा दी है. बिश्नोई ने रायडू को 27 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है. नए बल्लेबाज कप्तान जडेजा क्रीज पर आए हैं.
16 ओवर बीत चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट गंवाक 162 रन लगा दिए हैं. शिवम दुबे 37 और रायडू 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में रायडू ने बेहद लंबा सिक्स जड़ते हुए ओवर से 15 रन बटोरे.
14 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट गंवाकर 136 रन लगा दिए हैं. शिवम दुबे 30 और अंबाती रायडू ने 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब आखिरी छह ओवर का रोमांच बचा है सीट बेल्ट बांध लीजिए.
13 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई ने 10 रन प्रति ओवर से रन बटोरते हुए स्कोर बोर्ड पर तीन विकेट खोकर 130 रन लगा दिए हैं.
आवेश खान ने मोईन अली को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है. मोईन 22 गेंदों में 35 रन जड़कर आउट हुए. लखनऊ को मैच की तीसरी सफलता मिली है और चेन्नई को 106 के स्कोर पर यह झटका लगा है.
चेन्नई सुपर किंग्स की आधी पारी खत्म हो चुकी है. चेन्नई ने 10 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 106 रन लगा दिए हैं. मोईन अली 21 गेंदों में 35, तो शिवम दुबे 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका भी रवि बिश्नोई ने दिया है, पर इस बार अपनी गेंदबाजी से. बिश्नोई ने तेजी से रन बटोर रहे उथप्पा को 50 रन के स्कोर पर चलता किया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले छह ओवर में एक विकेट गंवाकर 73 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. उथप्पा 21 गेंदों में 45 और मोईन 11 बॉल में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रॉबिन उथप्पा ने पारी के 5वें और एंड्रयू टाय के दूसरे ओवर में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए चार चौके जड़े और ओवर से 18 रन बटोरे. चेन्नई ने 5वें ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.
रवि बिश्नोई के जोरदार थ्रो ने ऋतुराज गायकवाड़ की पारी का अंत कर दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली सफलता मिल गई है और ऋतुराज महज एक रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.
पहले ओवर में रॉबिन उथप्पा ने दो जोरदार चौके जड़ते हुए आवेश खान के ओवर से 14 रन बटोरे. चेन्नई ने धांसू अंदाज में शुरुआत की है.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का आगाज हो चुका है और रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI:ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे.
लखनऊ सुपर जांयट्स प्लेइंग XI:केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, इवन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंता चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
तैयार हो जाइए अब से थोड़ी देर बाद होने वाला है लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले का टॉस. सिक्सा जिसके भी पक्ष में उछलेगा, वो टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी.
ड्वेन ब्रावो के पास इस मुकाबले में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. कैरेबियाई ऑलराउंडर एक विकेट लेने के साथ ही लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बन जाएगा.
नमस्कार, गुड ईवनिंग स्वागत है आपका चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ मुकाबले में. केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दोनों ही आज अपनी-अपनी टीमों को इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाले हैं. पहले मैच में लखनऊ और चेन्नई का हाल एक जैसा ही रहा था. पर आज की रात किसके नाम होगा यह देखना दिलचस्प होगा. पल-पल के अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिएगा हमारे साथ.
TEAMS | M | W | L | NRR | Pts |
---|---|---|---|---|---|
GT | 14 | 10 | 4 | 0.316 | 20 |
RR | 14 | 9 | 5 | 0.298 | 18 |
LSG | 14 | 9 | 5 | 0.251 | 18 |
RCB | 14 | 8 | 6 | -0.253 | 16 |
DC | 14 | 7 | 7 | 0.204 | 14 |
PBKS | 14 | 7 | 7 | 0.126 | 14 |
KKR | 14 | 6 | 8 | 0.146 | 12 |
SRH | 14 | 6 | 8 | -0.379 | 12 |
CSK | 14 | 4 | 10 | -0.203 | 8 |
MI | 14 | 4 | 10 | -0.506 | 8 |