गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. शुभमन गिल ने सिक्स लगाकर गुजरात को जीत दिलाई है.
पहले दो रन और अब एक जोरदार चौका लगाकर डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स से जीत दूर लेकर जा रहे हैं. अब 20 गेंदों में 15 रनों की दरकार है और यहां से गुजरात चैंपियन बनती हुई दिखाई दे रही है. एक और चौका लग गया है और अब जीत के लिए महज 11 रन चाहिए.
15 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 97 रन लगा दिए हैं. शुभमन गिल 33 और डेविड मिलर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत के लिए अब आखिरी पांच ओवरों में गुजरात को महज 34 रनों की दरकार है.
हार्दिक पांड्या को 34 के स्कोर पर चहल ने पवेलियन की राह दिखा दी है. यह बहुत बड़ा विकेट राजस्थान रॉयल्स के हाथ लगा है. यह मुकाबला एकबार फिर से बन गया है.
यह मैच राजस्थान के हाथ से निकलता दिख रहा है. हार्दिक पांड्या ने अश्विन के खिलाफ पहले चौका और फिर जोरदार सिक्स जड़ दिया है.
10 ओवर में गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 54 रन लगाए हैं. शुभमन गिल 23 और हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत के लिए अगले 10 ओवरों में 77 रन बनाने हैं गुजरात को.
9 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 48 रन लगाए हैं. राजस्थान की तरफ से कमाल की गेंदबाजी हो रही है. हार्दिक पांड्या 9 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पावरप्ले में गुजरात टाइटंस ने 2 विकेट खोकर 31 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. गेंदबाजी कसी हुई हो रही है राजस्थान की तरफ से. पावरप्ले राजस्थान के नाम रहा है.
राजस्थान रॉयल्स के हाथ दूसरी विकेट लग गई है. मैथ्यू वेड को 8 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने चलता कर दिया है. यह मैच अब ऑन है और किसके तरफ जाएगा यह कहना मुश्किल है.
गेंदबाजी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कसी हुई हो रही है खासतौर पर प्रसिद्ध कृष्णा बेहतरीन लाइन लेंथ के साथ बॉलिंग कर रहे हैं. 4 ओवर के बाद गुजरात ने स्कोर बोर्ड पर 22 रन लगा दिए हैं.
2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 11 रन लगाए हैं. शुभमन गिल 4 और मैथ्यू वेड 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने साहा को क्लीन बोल्ड करते हुए 5 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. गुजरात टाइटंस को पहला झटका 9 के स्कोर पर लगा है. राजस्थान की धांसू शुरुआत गेंद के साथ. नए बल्लेबाज क्रीज पर मैथ्यू वेड उतरे हैं.
गुजरात टाइटंस की पारी का आगाज हो चुका है और शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी है. पहले ओवर में गुजरात ने स्कोर बोर्ड पर 5 रन लगाए हैं.
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने फाइनल मुकाबले में जमकर कहर बरपाया और 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स को महज 130 रनों पर रोक दिया है. गुजरात को आईपीएल की ट्रॉफी उठाने के लिए 131 रनों की दरकार है.
ओबेड मैकॉय 8 रन बनाकर रनआउट हो गए हैं. राजस्थान ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है.
साई किशोर ने ट्रेंट बोल्ट को भी पवेलियन की राह दिखा दी है. राजस्थान का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से गुजरात के गेंदबाजों ने आज रात ध्वस्त किया है.
राजस्थान की पारी को आज अश्विन भी संभाल नहीं सके और महज 6 रन बनाकर साई किशोर का शिकार बने हैं. यह मैच कहीं ना कहीं गुजरात की तरफ झुकता हुआ दिखाई दे रहा है. राजस्थान ने छठा विकेट 98 के स्कोर पर गंवाया है.
हार्दिक पांड्या आज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और अब तीसरे विकेट के रूप में उन्होंने राजस्थान की आखिरी उम्मीद शिमरॉन हेटमायर को भी 11 के स्कोर पर वापस भेज दिया है.
हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी और गेंदबाजी दोनों से काफी प्रभावित किया है. अभी तक इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की पकड़ बेहद मजबूत दिखाई दे रही है. राजस्थान को हेटमायर से एक विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी अब.
हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को बड़ी सफलता दिला दी है. जोस बटलर जो 39 रन बना चुके थे और क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे वो अब पवेलियन लौट गए हैं. 13 ओवर के बाद राजस्थान ने स्कोर बोर्ड पर 82 रन लगाए हैं और चार बड़े विकेट गंवा दिए हैं.
राशिद खान ने देवदत्त पडिक्कल को सस्ते में पवेलियन भेज दिया है. पडिक्कल 10 गेंद खेलने के बाद महज 2 रन बनाकर चलते बने. अबतक इस मुकाबले में बढ़िया कप्तानी रही है हार्दिक पांड्या की. 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर अब पहुंचा है 79 रन पर और टीम ने तीन बड़े विकेट खो दिए हैं.
मोहम्मद शमी के ओवर में लगातार दो चौके ठोक दिए हैं बटलर ने. अब अपना विस्फोटक रूप ले रहे हैं बटलर धीरे-धीरे. यह अच्छे संकेत नहीं हैं गुजरात टाइटंस के लिए. 10 ओवर के बाद राजस्थान ने स्कोर बोर्ड पर 71 रन लगा दिए हैं. बटलर 34 पर पहुंच गए हैं. देवदत्त पडिक्कल को अभी खाता खोलना बाकी है.
हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को बड़ी सफलता दिला दी है. कप्तान सहाब ने राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन को 14 के स्कोर पर चलता कर दिया है. यह बड़ा विकेट गुजरात के हाथ लगा है. कमाल का ओवर फेंका है हार्दिक ने महज एक रन दिए हैं.
7 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 54 रन लगा दिए हैं. जोस बटलर 19 और संजू सैमसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों अबतक 18 गेंदों में 23 रन जोड़ चुके हैं. इस साझेदारी का जमे रहना राजस्थान के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.
छह ओवर के पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 44 रन लगा दिए हैं. संजू सैमसन 11 और जोस बटलर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
संजू सैमसन ने अपनी पारी का आगाज बेहतरीन चौके के साथ किया है. 5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने स्कोर बोर्ड पर 37 रन लगा दिए हैं. बटलर आज लग रहा है एंकर की भूमिका में नजर आएंगे अभी तक 12 गेंदों में 9 रन बनाए हैं. सैमसन 5 पर खेल रहे हैं.
यशस्वी जयसवाल 16 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए हैं. यश दयाल ने गुजरात टाइटंस को पहली सफलता दिलाई है.
तीसरे ओवर का अंत यशस्वी जयसवाल ने जोरदार सिक्स के साथ किया है. 3 ओवर के बाद राजस्थान ने अब स्कोर बोर्ड पर 21 रन लगा दिए हैं. यशस्वी 13 और बटलर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जोस बटलर ने फाइनल की पहली बाउंड्री जड़ दी है. यश दयाल की दो गेंद डॉट खेलने के बाद बटलर के बल्ले से पहला चौका निकला है. 2 ओवर में राजस्थान ने 7 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. गुजरात की तरफ से अभी तक दो ओवर अच्छे घटे हैं.
राजस्थान रॉयल्स की पारी का आगाज हो चुका है और बटलर और यशस्वी जयसवाल की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी है. पहले ओवर में राजस्थान ने स्कोर बोर्ड पर 2 रन लगाए हैं. शमी ने पहला ओवर दमदार फेंका है.
Gujarat Titans (Playing XI): Wriddhiman Saha(w), Shubman Gill, Matthew Wade, Hardik Pandya(c), David Miller, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Ravisrinivasan Sai Kishore, Lockie Ferguson, Yash Dayal, Mohammed Shami
Rajasthan Royals (Playing XI): Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson(w/c), Devdutt Padikkal, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Obed McCoy, Yuzvendra Chahal
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए उन्होंने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वो पुरानी टीम के साथ ही मैदान में उतरेंगे.
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है और गुजरात पहले गेंदबाजी करेगी.
थोड़ी देर में दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होगा. देखते हैं कि फाइनल मुकाबले में टॉस की बाजी किसके हाथ लगती है.
आज के मैच में सभी की निगाहें राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज जॉस बटलर पर होंगी. पिछले मैच में सेंचुरी मार कर टीम को फाइनल का टिकट दिलाने वाले बटलर ने इस सीजन में 824 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा बनाए हुए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि बटलर आज राजस्थान को दूसरा खिताब दिला पाते हैं कि नहीं?
रणवीर सिंह के शानदार प्रदर्शन के बाद अब एआर रहमान क्लोजिंग सेरेमनी में अपनी लाजवाब आवाज से माहौल सेट कर रहे हैं.
महफिल जमा दी है रणवीर सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन से. मैदान पर मौजूद हर दर्शक रणवीर के इस शो का भरपूर मजा ले रहा है.स्टैंड में अक्षर कुमार भी नजर आ रहे हैं और आईपीएल फाइनल के जोरदार मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं.
रणवीर सिंह मैदान पर पहुंच गए हैं और उनका प्रदर्शन शुरू हो चुका है. गुजराती लुक में रणवीर मैदान पर मौजूद दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं.
क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज हो चुका है और हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन मैदान पर पहुंच चुके हैं.
अब से थोड़ी देर में क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज होगा और बॉलीवुड के स्टार एक्टर रणवीर सिंह और मशहूर सिंगर एआर रहमान अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
TEAMS | M | W | L | NRR | Pts |
---|---|---|---|---|---|
GT | 14 | 10 | 4 | 0.316 | 20 |
RR | 14 | 9 | 5 | 0.298 | 18 |
LSG | 14 | 9 | 5 | 0.251 | 18 |
RCB | 14 | 8 | 6 | -0.253 | 16 |
DC | 14 | 7 | 7 | 0.204 | 14 |
PBKS | 14 | 7 | 7 | 0.126 | 14 |
KKR | 14 | 6 | 8 | 0.146 | 12 |
SRH | 14 | 6 | 8 | -0.379 | 12 |
CSK | 14 | 4 | 10 | -0.203 | 8 |
MI | 14 | 4 | 10 | -0.506 | 8 |